नवगछिया के राजेंद्र कॉलोनी में दिवंगत सेवानिवृत्त पूर्व प्रधानाध्यापक एवं राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित स्वर्गीय प्रेम नारायण सिंह का प्रथम पुण्यतिथि का आयोजन उनके वर्तमान निवास राजेंद्र कॉलोनी में किया गया । वे मूल रूप से मदरौनी के रहनें वाले थे । मौके पर सैकड़ों की संख्या में उनके छात्र-छात्राओं के अलावा स्थानीय लोग शिक्षाविद एवं शिक्षा से जुड़े हुए लोग उपस्थित हुए ।
पुण्यतिथि समारोह में उनके शिष्य विपिन कुमार ने अपने गुरु की महिमा के बारे में बताते हुए कहा कि युगों युगों तक प्रेम बाबू याद आएंगे ना सिर्फ अपने कर्म से बल्कि अपने साथ चल रहे शिक्षा की गाड़ी को उन्होंने लंबी दूरी तक कराया है यही कारण है कि बीते वर्ष 2021 में जब वे दिवंगत हुए तो मुख्यमंत्री कार्यालय बिहार सरकार द्वारा उनके नाम से शोक संदेश जारी हुआ । शिक्षक अमर होते हैं और अमर उनका ज्ञान होता है हमेशा प्रेम बाबू अपने ज्ञान के लिए याद आते रहेंगे । नवगछिया की धरती ने एक ऐसे लाल को जन्म दिया जिसे लोग युगों युगों तक याद रखेंगें ।
मौके पर उनके पुत्र देव कांत सिंह नें बताया उनके पिताजी की पहली पुण्यतिथि पर नवगछिया के प्रशासनिक अधिकारी के अलावा इलाके के कई गणमान्य उपस्थित होकर श्रद्धांजलि श्रद्धा सुमन अर्पित किया । उनोहनें बताया कि उनके पिता ने कभी अपने और अपने परिवार के बारे में नहीं सोचा उन्होंने सिर्फ हमेशा शिक्षा और शिक्षा के क्षेत्र के बारे में ही सोचा, यही एक उनका कीर्तिमान हैं जो हमेशा उन्हें याद करता रहेगा ।
श्रद्धांजलि सभा में नवगछिया एसपी सुशांत सिंह सरोज , वीरेंद्र कुमार सिंह पूर्व प्राचार्य हाई स्कूल पूनमा प्रताप नगर, हाई स्कूल नवगछिया की प्रभारी प्राचार्य विनीता राय, मनोज कुमार सिंह, प्रो० दिनेश प्रसाद सिंह, महेश्वर प्रसाद सिंह, दीपक कुमार सिंह, दिलीप कुमार सिंह, मुन्ना कुमार सिंह, डॉ अनंत विक्रम, घनश्याम कुमार, शिक्षक मोहम्मद अख्तर आलम, कृष्ण कुमार सिंह, सुभाष चौधरी, अजीत कुमार झा, रजनीकांत देव, यशवंत देव सहित शहर के सैकड़ों गणमान्य उपस्थित थे ।