आजादी के अमृत महोत्सव पर आयकर विभाग भागलपुर ने विद्यार्थियों के साथ आयकर विभाग का संवाद का आयोजन बालभारती पोस्ट ऑफिस रोड के प्रशाल में आयोजित की गई। जिसमें आयकर विभाग के आयकर अधिकारी प्रसून कुमार ,रंजन कुमार, रवी शंकर ,पवन कुमार सिंह, ओ पी मधुकर ,नित्यानंद शर्मा, प्रकाश कुमार एवं निखिल कुमार ने छात्र छात्राओं को आयकर से संबंधित बहुत सारी जानकारी दी। कार्यक्रम की शुरुआत बालभारती प्रबंधन समिति के अध्यक्ष के स्वागत भाषण से हुआ एवं छात्रा वृष्टि कुमारी ने शानदार स्वागत गीत प्रस्तुत की।
दोनों विद्यालय के प्राचार्य नवनीत सिंह, मुरारी लाल पंसारी प्रशासक डी पी सिंह एवं छात्र छात्राओं ने अधिकारियों को गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम में विद्यालय के 200 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। छात्र छात्राओं ने आयकर विभाग के अधिकारियों से आयकर से संबंधित बहुत सारे प्रश्न पूछे जिनका अधिकारियों ने जवाब दिया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को आयकर से संबंधित जानकारी देनी थी।
इस मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति के कार्यकारिणी सदस्य बालकृष्ण पंसारी शिक्षक निमाई कुमार ,कौशल किशोर जायसवाल ,कालीचरण मिश्रा, सुनील कुमार पाठक, अनिल कुमार ,प्रज्ञा कुमारी ,भूपेंद्र झा एवं बहुत सारे शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष अजय कुमार रुंगटा के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।