मौसम विभाग के अनुसार जल्द बदलेगा मौसम का मिजाज, चलेगी तेज आंधी
निभाष मोदी, भागलपुर।
भागलपुर भागलपुर के आसपास के क्षेत्रों में तपती धूप इस कदर बढ़ गया था कि लोगों का घर से निकलना दुश्वार हो गया था। आम लोगों की मुश्किलें काफी बढ़ गई थी । तेज धूप को देखते हुए स्कूल का भी समय बदल दिया गया । कई राज्यों को येलो अलर्ट भी घोषित कर दिया गया है। साथ ही मौसम का मिजाज इस कदर बदला है की लोग उमस से काफी परेशान हो रहे हैं और बीमार पड़ रहे हैं। अगले 48 घंटे तक लू को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है। स्कूल का टाइम टेबल भी बदल दिया गया है ।जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने शहरवासियों से अपील की है दोपहर में घर से ना निकले। भागलपुर और भागलपुर के आसपास क्षेत्रो में बादलों के चलते धूप से कुछ राहत तो मिली है परंतु उमस भरी गर्मी अभी भी बरकरार है। इससे लोगों को चिलचिलाती गर्मी से परेशानी बढ़ गई है। उमस के चलते कई लोग बीमार भी पड़ रहे हैं ।उन्हें डॉक्टरों का भी चक्कर लगाना पड़ रहा है।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार उत्तर पूर्वी बिहार में अगले कुछ दिनों में हल्की-फुल्की बारिश की भी आशंका जताई जा रही है ।