निभाष मोदी,भागलपुर।
भागलपुर,व्यवहार न्यायालय में आरोपी अधिवक्ता को कोर्ट में पेशी के दौरान हथकड़ी लगाकर पुलिस के द्वारा ले जाने का विरोध अधिवक्ताओं ने किया और मुख्य सड़क पर पुलिस वालों को घेर कर आधे घंटे तक जमकर पुलिस अधिकारी के साथ बहस की और आरोपी अधिवक्ता का हथकड़ी खुलवा कर कोर्ट में पेश किया गया। दरअसल ईशाकचक थाना क्षेत्र के रहने वाले अधिवक्ता राजीव कुमार झा पर पड़ोस के ही एक नाबालिग बच्ची ने छेड़खानी का आरोप लगाया है।
जिस पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। गिरफ्तार आरोपी कि आज पेशी पोक्सो कोर्ट में थी। जिसको लेकर पुलिस अधिकारी कोर्ट जाने के क्रम में आरोपी अधिवक्ता को हथकड़ी लगाकर कोर्ट ले जा रहे थे। वही अधिवक्ताओं ने जब आरोपी अधिवक्ता के हाथ में हथकड़ी देखी तब व्यवहार न्यायालय के सामने वाली सड़क पर पुलिस वालों को रोक लिया और उनके साथ जमकर बहस की और आरोपी अधिवक्ता के हाथ से हथकड़ी खुलवा कर कोर्ट में पेश किया गया। वहीं अधिवक्ताओं ने कहा कि आरोपी अधिवक्ताओं को हथकड़ी लगाने का नियम नहीं है। उसके बावजूद भी पुलिस वालों ने आरोपी अधिवक्ता को हथकड़ी लगाया है जिसकी शिकायत उन लोगों ने कोर्ट से की है।