नवगछिया – पांच अप्रैल को कोसी दियारा में हुए झंडापुर निवासी किसान रवीश कुमार हत्याकांड मामले में पुलिस ने नामजद अभियुक्त बिहपुर निवासी जजल यादव समेत चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने अपराधियों के पास से एक रायफल, एक देशी कट्टा, एक देशी जर्सी कट्टा, कुल 52 चक्र जिंदा कारतूस, दो ग्राम स्मैक और एक सुपर स्पलेंडर मोटरसाइकिल भी बरामद किया है. गिरफ्तार अपराधियों में नवटोलिया बिहपुर निवासी जजल यादव, खरीक के ध्रुवगंज निवासी राणा यादव, सुनील हरिजन, नदी थाना के कहारपुर निवासी वीरेंद्र शर्मा है. इस बाबत एक प्रेस वार्ता का आयोजन कर नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि अप्रैल को दोपहर में गुप्त सूचना मिली कि नदी थाना क्षेत्र में हुए हत्याकांड के मामले में नामजद प्राथिमिकी अभियुक्त जजल यादव अपने दो साथी के साथ सुपर स्पेलंडर मोटरसाइकिल से सिंहकुंड से नाव से कोसी नदी पार कर ढोढ़िया आने वाला है.
सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु एसपी के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, नवगछिया के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया. गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त कांड के प्राथिमिकी अभियुक्त जजल यादव, राणा यादव, सुनिल हरिजन को ढोढ़िया पीपरपाती गांव के बीच अवस्थित कोसी नदी बांध से अवैध लोडेड देशी कट्टा, कारतुस, स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया. जजल यादव के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर हत्याकांड के अप्राथिमिकी अभियुक्त विरेन्द्र शर्मा को कहारपुर स्थित उसके घर से लोडेड जर्सी कट्टा एवं स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया तथा विरेन्द्र शर्मा के निशानदेही पर कहारपुर बहियार स्थित विरेन्द्र के बासा से सटे मकई खेत के किनारे से मिट्टी में गड़ा हुआ एक लोडेड राइफल एवं गोली बरामद किया गया.
एसपी ने कहा कि सूचना आ रही है कि उक्त रायफल को प्रभास यादव उपयोग करता था. जजल यादव नदी थाना क्षेत्र में हुए हत्या के प्रयास, लूट समेत अन्य संगीन मामलों में आरोपी है. नवगछिया के एसपी ने कहा कि मामले में अलग से प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. छापेमारी अभियान में पुअनि अशोक कुमार, थानाध्यक्ष नदी थाना, पुअनि महताब खां ओपी अध्यक्ष रंगरा ओपी, पुअनि नीरज कुमार, थानाध्यक्ष गोपालपुर थाना, प्रशिक्षु पुअनि शशिभूषण कुमार, रंगरा ओपी, प्रशिक्षु अनि चनवीर यादव रंगरा ओपी, प्रशिक्षु पुअनि सनोज कुमार राजवंशी, रंगरा ओपी, प्रशिक्षु पुअनि० योगेश कुमार गोपालपुर थाना, सशस्त्र बल नदी थाना, रंगरा ओपी, गोपालपुर थाना एवं डीआईयु नवगछिया टीम शामिल थे.