नारायणपुर:प्रखंड के बीआरसी भवन में शुक्रवार को आंगनवाड़ी सेविका एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक और समावेशी प्रशिक्षण प्राप्त मेंटर शिक्षकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कराया गया। प्रशिक्षण प्रभारी बीईओ नितेश्वर पांडे,समावेशी शिक्षा के साधमसेवी जयकृष्ण दुबे ने दिया।
जिसमें 19 प्रकार के दिव्यांगता के बारे में बताया गया। अपने विद्यालय एवं पोषक क्षेत्र में डोर टू डोर सर्वेक्षण करने के लिए कहा गया। जिससे दिव्यांग बच्चों का नामांकन विद्यालय में हो सके और मुख्यधारा से जुड़ सकें। उन्हें सरकारी योजना का लाभ मिले। सभी बच्चों का यूडी आईडी कार्ड बनवाने के लिए उनको प्रेरित किया गया।