

निभाष मोदी, भागलपुर।

भागलपुर,स्मार्ट सिटी योजना के तहत शहर में कई कार्य चल रहे हैं ,दरअसल आपको बता दें कि पूरे शहर में पाइप लाइन बिछाने का कार्य, स्मार्ट रोड बनाने का कार्य, व तमाम कार्यों को शहर में एक साथ शुरू कर दिया गया है परंतु कई जगह वुड को कंपनी ने बड़े-बड़े गड्ढे कर उसमें वेरी गेटिंग तक की व्यवस्था नहीं रखते कभी भी अनहोनी हो सकती है। राहगीरों को स्कूल के बच्चों को इस कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है निरीक्षण किया जा रहा है चाहे वह नाथनगर सीटीएस ग्राउंड के आसपास का क्षेत्र हो या फिर शहरी घनी आबादी वाला क्षेत्र हो नल जल घर घर नल जल योजना के तहत जहां भी कार्य हो रहे हैं उस गड्ढे को किसी तरह बुडको कंपनी सिर्फ काम चलाने वाली बात करते दिख रही है। हालांकि जिलाधिकारी ने बताया कि जब कहीं भी डेवलपमेंट का कार्य होगा तो थोड़ी समस्या आएगी लेकिन कम से कम लोगों को परेशानी हो इसका ध्यान रखा जाए। वहीं उन्होंने बताया कि शहर के कई सड़कों को चौड़ीकरण भी करना है जिससे जाम की समस्या व फुटपाथ की समस्या खत्म हो सके।

