नवगछिया अनुमंडल कार्यालय के सभागार में नवगछिया ने नए अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश कुमार का स्वागत किया गया तो दूसरी तरफ पूर्व अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश कुमार को भावपूर्ण विदाई दी गयी. इस अवसर पर सभा का संचालन गोपालपुर की बीडीओ प्रियंका कुमारी कर रही थी. मौके पर अनुमंडल कर्मियों ने मुकेश कुमार के कार्यकाल की तारीफ की और नए एसडीओ अखिलेश कुमार का स्वागत करते हुए सामंजस्य के साथ कार्य मे सहभागिता दिखाने का वादा भी किया. डीसीएलआर परमानंद साह ने कहा कि स्थानांतरण और सेवा निवृत्ति के बाद विदाई समारोह का कोई कार्मिक विधान नहीं है लेकिन हम लोग जब एक साथ काम करते हैं तो कई खट्टे मीठे अनुभव हमारे बीच उठते हैं और एक दूसरे के बीच एक में स्थापित होता है जो हमारी वास्तविक पूंजी होती है.
अपने संबोधन के क्रम में डीसीएलआर परमानंद साह काफी भावुक हो गए. इस अवसर पर नवगछिया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रवेंद्र कुमार भारती ने कहा कि एसडीओ मुकेश कुमार के साथ उन्हें 2 वर्ष काम करने का अनुभव प्राप्त हुआ. इन दो वर्षों में उन लोगों ने बेहतर सामंजस्य के साथ काम किया और जनता की सेवा की. उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से नवगछिया के नए एसडीओ अखिलेश कुमार काफी अनुभवी और दूरदर्शी पदाधिकारी हैं. इसलिए उम्मीद है कि उनके साथ भी पुलिस का बेहतर सामंजस्य होगा.
अपने ही विदाई समारोह में निवर्तमान एसडीओ मुकेश कुमार ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में सेवा भाव से कार्य किया और सभा को संतुष्ट करने का प्रयास किया. उन्होंने अपने संबोधन के क्रम में अनुमंडल कार्यालय के कर्मियों के साथ के मीठे अनुभवों को लोगों के साथ साझा किया. इस अवसर पर अवकाश प्राप्त कार्यपालक पदाधिकारी प्रकाश कुमार सिन्हा, स्थानांतरित लिपिक दीपक कुमार को भी भावपूर्ण विदाई दी गई. मौके पर नवगछिया के नए स्टोनो विधानचंद्र झा, जदयू जिलाध्यक्ष विरेन्द्र कुमार सिंह कुशवाहा, पारसनाथ साहू, उमेश पटेल, चिरंजीवी राय आदि अन्य भी थे.