निभाष मोदी, भागलपुर।
भागलपुर शाहकुण्ड जमालपुर में नौ दिवसीय महाविष्णु महायज्ञ का आज शुभारंभ हो गया है,जो एक मई से नौ मई तक महाविष्णु यज्ञ का भव्य आयोजन होगा,जिसका उद्घाटन जिला परिषद् अध्यक्ष टुनटुन साह एवं भागलपुर नगर निगम के मेयर सीमा साह द्वारा फीता काट कर किया गया, उद्घघाटन के दौरान पंचायत के प्रतिनिधि,क्षेत्र के गणमान्य लोग सहित काफी संख्या में श्रद्धालु लोग मौजूद थे,इस दौरान जिला परिषद् अध्यक्ष टुनटुन साह ने कहा कि जमालपुर में जिस तरह से नौ महल के पाँच कुंडीय यज्ञ शुभारंभ हो रहा है ऐसा पाँच कुंडीय यज्ञ कभी देखने या सुनने को मिल रहा है जो आज से पाँच कुंडीय नौ दिवसीय महाविष्णु यज्ञ जमालपुर में होने जा रहा है,
वहीं इस तरह के यज्ञ होने से पूरा क्षेत्र भक्तिमय से भाव विह्वल हो उठेगा जबकि जमालपुर यज्ञ समिति के अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि इस नौ दिवसीय महाविष्णु महायज्ञ के आयोजित मेले में एक सौ आठ मूर्तियाँ देखने को मिलेगी और दूर दूर से आए कथावचकों से श्रद्धालु लोग श्रवण करेगें, जबकि इस यज्ञ में पचास हजार श्रद्धालुओं का शामिल होने की संभावना है।