निभाष मोदी,भागलपुर
भागलपुर| राज्य सरकार की ओर से चलाए जा रहे स्मार्ट सिटी योजना के तहत शहर में कई कार्य चलाए जा रहे हैं। जिसमें स्मार्ट रोड हो या फिर शहर के सैंडिस कंपाउंड का जीर्णोद्धार। आपको बता दें सिटी लिमिटेड (बीएससीएल) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के अध्यक्ष सह नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव आनन्द किशोर बीते कुछ महीने इस कंपाउंड का निरीक्षण किया था। जिसमें परियोजनाओं की प्रगति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें ससमय पूरा करने का निर्देश भी दिया था
। बीएससीएल की परियोजनाओं के स्थल निरीक्षण के क्रम में चल रहे कार्यों पर संतोष व्यक्त करते हुए उन्होंने सैंडिस कंपाउंड में काम कर रही एजेंसी को मानसून से पहले, पूर्व में स्वीकृत कार्यों को पूर्ण करने की बात कही थी| हालांकि सैंडिस कंपाउंड के सौंदर्यकरण का कार्य अबतक पूरा नहीं हो पाया है। जिसको लेकर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने सैंडिस चल रहे कंप्लेंट के कार्य पर उनकी निगरानी बनी हुई है, मार्च महीने मैं ही पूरा कर दिया जाना था लेकिन कार्य की तिथि अप्रैल माह होने के बावजूद कुछ सौंदर्य करण की कार्य अब तक शेष रह गए हैं। डीएम ने कहा की बहुत जल्द सैंडीस कंपाउंड का कार्य पूरा कर लिया जाएगा।