


रविवार की संध्या आशाटोल गांव से एक मनचले को भवानीपुर पुलिस ने ग्रामीणों की शिकायत पर हिरासत में लिया। उसके बारे में शिकायत थी कि गांव से विद्यालय जाने वाली छात्रा को बीच सड़क पर मोटरसाइकिल रोककर फब्तियां कसता है।भवानीपुर पुलिस को शिकायत मिलने पर उसे रविवार को हिरासत में लिया गया उसके बाद माफी मांगने और समझौता होने के बाद पीआर बांड पर उसे मुक्त किया गया ।
