निभाष मोदी,भागलपुर।
भागलपुर का सुल्तानगंज रेफरल अस्पताल हमेशा विवादों में रहने वाला अस्पताल एक बार फिर विवादों में घिरता नजर आ रहा है। दरअसल सुल्तानगंज रेफरल अस्पताल के प्रभारी उषा कुमारी का घूस मांगने का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वहीं इस संबंध में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के गाड़ी संचालक सह ड्राइवर कुमार सागर और रवकेश कुमार ने आरोप लगाया है कि रेफरल अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी उषा कुमारी प्रबंधक चंदन कुमार लेखापाल सुजीत झा के द्वारा मेरे वेतन से प्रत्येक माह 6 से 8 हजार रुपए घूस लेते हैं। जब हम लोगों ने घूस देने से मना कर दिया तो उन लोगों ने हमें अस्पताल से बिना सूचना दिए 2 मई को हम लोगों को अस्पताल से निकाल दिया
। वही दोनों चालकों ने मैनेजर चंदन कुमार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अस्पताल का कई अन्य योजनाओं का पैसा भी हमारे खाते पर मंगवा कर हमसे बैंक से निकलवा कर पैसा लेते चले आ रहा है। वही इस मसले पर सुल्तानगंज में अस्पताल प्रभारी उषा कुमारी सहित चंदन कुमार और सुजीत झा कुछ भी बताने को तैयार नहीं है। वही जब इस मसले को लेकर न्यूज़ एटिन की टीम ने सिविल सर्जन डॉ उमेश शर्मा से बात की तब उन्होंने बताया कि इस तरह की शिकायतें पहली भी आई थी और कल भी उनके पास भूत मांगने का ऑडियो आया है जिस पर उन्होंने कार्रवाई के लिए विभाग को लिखा है। सिविल सर्जन का साफ कहना है कि रेफरल अस्पताल में पैसों की बंदरबांट हो रही है।
BY