


गुरुवार को नारायणपुर बीडीओ हरिमोहन कुमार ने मध्य विद्यालय नारायणपुर,मध्य विद्यालय आशा टोल, आंगनवाड़ी केंद्र संख्या तीन का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों की गुणवत्ता और छात्रों के मेधा को परखा। मध्य विद्यालय नारायणपुर में मवेशी जोड़ने की शिकायत से काफी नाराज दिखे। ग्रामीण के द्वारा विद्यालय परिसर में भुट्टा रखा गया था।एक कमरा को शौच करके गंदा किया गया था।

बीडीओ ने अभिभावक, ग्रामीण, जनप्रतिनिधि के साथ एक बैठक करके विद्यालय को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया।जयपुर चुहर पश्चिम पंचायत आंगनवाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करते हुए उन्होंने पोषाहार को चेक किया। पंचायत में आमजनों से मिलकर विद्यालय, आंगनवाड़ी, सात निश्चय योजना, पेंशन राशन कार्ड आदि के बारे में जनसंवाद किया।
बच्चों को जागरूक करने के लिए शिक्षा पर अधिक जोर देने के लिए लोगों को प्रेरित किया

