निभाष मोदी, भागलपूर।
भागलपुर जीरोमाइल थाना क्षेत्र के सीएनएम हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मृत्यु हुए व्यक्ति का शव हॉस्पिटल प्रबंधन पैसा नहीं देने के कारण मृतक के शव को
यह दोपहर से ही बंधक बनाकर रखा है।मृतक के परिजनों पर दबाव बनाया जा रहा है कि पहले वह पैसा दे तब बॉडी उन्हें सुपुर्द किया जाएगा। लेकिन गरीब परिजन पैसा कहां से लाएं इसको लेकर चिंतित हैं। वही परिजनों को मृतक के चेहरे को भी देखने इजाजत अस्पताल प्रबंधन नहीं दे रहा। झारखंड के गोड्डा जिला कटवा के रहने वाले समर यादव को हार्ट अटैक होने के बाद उसे इलाज के लिए पहले गोड्डा के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।
जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया। यहां जब परिजन मरीज को लेकर सीएनएम हॉस्पिटल बुधवार को पहुंचे तो यहां इलाज शुरू किया गया और परिजनों से 35 हजार रुपए जमा भी करवाए गए। लेकिन कल शाम से ही परिजन अपने मरीज को यहां से ले जाने की गुहार लगातार डॉक्टर और अस्पताल प्रबंधन से करते रहे। लेकिन उन्हें यहां से रेफर नहीं किया गया और आज दिन बारह बजे मरीज की मौत हो गई।
उसके बाद से अस्पताल का खेल शुरू हो गया वही 12बजे दिन से परिजनों को शव देखने तक की छूट नहीं दी गई।वही अस्पताल प्रबंधन और स्टाफ के द्वारा वहां से परिजनों को डपट कर भगा दिया गया। वहीं अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि इसके लिए वह अपने उच्च अधिकारियों से बात कर रहे हैं। वही सवाल उठता है कि अस्पताल मरीजों की सेवा के लिए बनाए जाते हैं लेकिन यहां सब से भी पैसे लेने की जुगाड़ में अस्पताल प्रबंधन है और अभी तक मरीज के शव को परिजनों को देना तो अलग बात होती है देखने तक की भी इजाजत नहीं दे इस रहा है।