भागलपुर: रेलवे अस्पताल के पास रेल थाना भवन का निर्माण चल रहा था। इस बीच भवन निर्माण में लगे संवेदक कोरोना संक्रमित हो गया। इस कारण निर्माण कार्य बंद करना पड़ा। भवन का निर्माण कार्य एक साल के अंदर पूरा होना था समय लंबा लगेगा। दरअसल, नए रेल थाना भवन का निर्माण मार्च में ही शुरू हुआ था। पीलर निर्माण के लिए खुदाई का काम पूरा कर लिया गया था। इस दौरान लॉकडाउन कारण काम बंद हो गया था। अनलॉक एक में नाम फिर से शुरू हुआ तो संवेदक है पॉजिटिव निकल गया।
थाना भवन का आकार जी प्लस टू (ग्राउंड सहित तीन तल्ला) होगा। इसके ग्राउंड फ्लोर पर थाना, महिला और पुरुष हाजत और प्रभारी का ऑफिस होगा। वहीं, दो फ्लोर पर पुलिस पदाधिकारी और जवानों के रहने के लिए फ्लैट और बैरक होगा। भवन का निर्माण बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम की ओर से हो रहा है। निर्माण में लगे जूनियर इंजीनियर ने कहा कि संवेदक के ठीक होने के बाद निर्माण का तेजी से होगा। सात से आठ महीने के अंदर रेल थाना भवन निर्माण का काम पूरा हो जाएगा।
दो कमरे में चलता है जीआरपी थाना
अभी रेल थाना प्लेटफॉर्म संख्या एक पर दो कमरों में चल रहा है। एक हॉल में सभी पुलिस पदाधिकारी बैठते हैं। दोनों कमर भी जीर्ण-शीर्ण हालत में है।इसी में जीआरपी थाने के सारे कार्य संचालित होते हैं। हाजत की हालत भी ठीक नहीं है। नए भवन बनने से काफी सहूलियत होगी।