निभाष मोदी, भागलपुर।
भागलपुर के भिखनपुर स्थित राजकीय नेत्रहीन मध्य आवासीय विद्यालय के कुछ छात्र व राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ शाखा बिहार के महासचिव अर्जुन कुमार सिंह जिला अधिकारी सुब्रत कुमार सेन से उनके कार्यालय आकर अपनी कई समस्याओं को लेकर आवेदन दीया। उन लोगों का कहना था की विगत 3 वर्षों से एक भी नामांकन नहीं हुआ है, जबकि आरपीडब्ल्यूडी एक्ट 2016 के तहत दृष्टि दिव्यांगों को समान अधिकार देने की बात कही गई है। साथ ही उन लोगों का कहना हुआ कि विद्यालय में पठन-पाठन का कार्य बंद है ।ब्रेल पुस्तके नदारद है। सरकारी सुविधा बच्चों तक पर्याप्त रूप से नहीं पहुंचने के कारण छात्र यहां से पलायन कर रहे हैं। इस पर शीघ्रता पूर्वक विचार किया जाए कार्यक्रम में कई नेत्रहीन बच्चे व राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ शाखा बिहार के कई अधिकारी व कार्यकर्ता भी मौजूद थे।