निभाष मोदी, भागलपुर।
विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले को लेकर महज कुछ दिन का समय शेष रह गया है । कोरोना काल के कारण दो साल बाद इस बार श्रावणी मेले के आयोजन की संभावना है, लेकिन जिस तरह से देश में कोरोना केसों में बढ़ोतरी हो रही है ,इससे स्थानीय लोग मेले को लेकर सशंकित हैं । साथ ही मेले में उमडने वाली श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए भागलपुर जिला प्रशासन और राज्य सरकार के द्वारा तैयारी मार्च माह से प्रारंभ हो जाती थी । लेकिन मई माह की शुरुआत हो जाने के बावजूद अब तक मेले को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा कोई भी तैयारी शुरू नहीं की गई है । हालांकि बीते दिनों जिलाधिकारी ने इसको लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की थी। जिलाधिकारी सुब्रत सेन ने कहा है की इस बार आयोजन की सम्भावना है। पीएचईडी ,नगर परिषद, सड़क, कांवरिया पथ पर काम होना है। इसको लेकर निर्देश दिया गया है।