अस्थि दिव्यांग को बीपीएसपी की परीक्षा में श्रुतिलेखक उपलब्ध करवाया जायेगा। तथा उसे परीक्षा में 30 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जायेगा। बीपीएससी की परीक्षा आठ मई को है। यह आदेश नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी यतेंद्र कुमार पाल ने दिया है। बताया गया कि बिहार लोक सेवा आयोग की संचालित 67 वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में एक अभ्यर्थी अभिनव पंकज जिसका क्रमांक 441475 है।
उसका परीक्षा केंद्र मदन अहिल्या महिला कॉलेज में है। वह अस्थि दिव्यांग की श्रेणी में आता है। जन्म के समय से ही उसका हाथ कटा हुआ है। अभिनव पंकज ने अस्थि दिव्यांग होने के कारण एक श्रुतिलेखक व अतिरिक्त समय की मांग किया था। अनुमंडल पदाधिकारी उसके मांग को देखते हुए एक इंटर उर्तीण श्रुति लेखक व 30 मिनट अतिरिक्त समय देने का आदेश दिया है।