भागलपुर: लॉकडाउन में सब कुछ डिजिटल हो रहा है। अब रेलकर्मी भी ई-पास पर सफर कर सकेंगे। मालदा मंडल ने ई-पास की शुरुआत कर दी है। डीआरएम यतेंद्र कुमार ने इसकी अनुमति दे दी है। नई व्यवस्था के तहत मंडल के भागलपुर, जमालपुर, बांका, साहिबगंज सहित अन्य स्टेशनों और वर्क शॉप के कर्मियों को इसका लाभ पहुंचेगा। ई-पास से ट्रेनों में आरक्षण करा सकते हैं। सिर्फ भागलपुर में 1300 रेलकर्मी हैं। मालदा मंडल के डीआरएम ने नई योजना की शुरुआत की। कोड से इसका ऑनलाइन आरक्षण होगा। इस नई व्यवस्था के तहत रेल कर्मियों को काफी सहूलियत होगी। परिवार के साथ ट्रेनों में ऑनलाइन आरक्षण कराकर रेलकर्मी सफर करेंगे।
अभी मैनुअल थी व्यवस्था
अभी रेल कíमयों के लिए पास जारी करने की प्रक्रिया मैनुअल था। पास पर ऑनलाइन टिकट बुक करने की सुविधा भी नहीं थी। रेल कíमयों के लिए अभी भी कागज वाले पास लेने का विकल्प रहेगा। डीआरएम ने कहा कि रेलकर्मियों को काफी सहूलियत होगी, उनकी सुविधा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। मार्च 2021 तक यह व्यवस्था होगी।
कैसे टिकट होगी बुक
ई-पास पर आरक्षित टिकट बुक कराने के लिए कुछ नियम बनाए गए हैं। पास पर क्यूआर कोड होगा, जिसे स्कैन कर मोबाइल फोन से रेलवे कर्मी टिकट बुक करा सकेंगे। टिकट बुक कराते समय कंप्यूटर रेल कर्मियों का और उनके परिवार का डाटा दिखेगा। पास की सुविधा के लिए अब रेलकíमयों को विभाग का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। सेक्शन से जारी होने वाले पेपर वाले पास के सहारे पेपर टिकट लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। रेलवे की ओर से एक साल में छह और रिटायर होने पर चार रेल पास मुहैया कराया जाता है। पास पर रेल कर्मी खुद और परिवार को मुफ्त में यात्रा की सुविधा मिलती है।