स्मार्ट सिटी कार्यों के डेडलाइन मार्च तक की थी अब बढ़ाकर की गई जून
निभाष मोदी, भागलपुर।
भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड में स्मार्ट सिटी के तहत् चल रहे कार्यों का नगर आयुक्त योगेश कुमार ने निरीक्षण किया। बताते चलें कि स्मार्ट सिटी का कार्य मार्च महीने में ही पूरा हो जाना था परंतु इस डेड लाइन को बढ़ाकर जून किया गया है साथी इस कार्य को करने वाली जिंदाल कंपनी का कहना हुआ कि हमारा कार्य लगभग पूरा हो चुका है
लेकिन कुछ कार्य बाद में जोड़ा गया जिसे पूरा करने में जून तक का समय लगेगा। सैंडिस कंपाउंड का निरीक्षण करने के बाद मीडिया से बात करते हुए नगर आयुक्त ने कहा कि कई योजनाएं समय पर पूरे हो चुके है। जो भी काम अपूर्ण है। जून तक उसे पूरा कर दिया जाएगा। बता दें कि स्मार्ट सिटी के तहत सैंडिस कंपाउंड मैदान में 26 तरह के काम चल रहे हैं जिसमे से 8 काम ही अब तक पूरे हुए हैं। हालांकि जून तक का डेडलाइन दिया गया है।
बताते चलें की कार्य की गति को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि सैंडिस कंपाउंड के स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे कार्य को जून तक के लिए पूरा करने का डेडलाइन है परंतु कार्य की गति को देखते हुए पूरा होना संभव नहीं है।