गोपालपुर – इस्माइलपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी ने इस्माइलपुर थाना में सीएम नीतीश कुमार की अति महत्त्वाकांक्षी योजना सात निश्चय के अंतर्गत प्राक्कलित राशि तेरह लाख के विरुद्ध चेक द्वारा दो वर्ष पूर्व आठ लाख रुपये की निकासी के बावजूद सडक निर्माण कार्य बार -बार प्रखंड कार्यालय द्वारा निर्देश दिये जाने के बावजूद सडक निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं करने पर सरकारी राशि के गवन करने का मामला दर्ज करवाया है.
जानकारी के अनुसार इस्माइलपुर प्रखंड के छोटी परबत्ता पंचायत के वार्ड नंबर 16 में वार्ड विकास क्रियान्वयन समिति द्वारा प्राक्कलित राशि 13 लाख रुपये से सडक बनाने हेतु चेक के द्वारा बतौर अग्रिम राशि का उठाव कर लिया .परन्तु सडक निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया.अतएव बीडीओ ने इस्माइलपुर थाना में सरकारी राशि के गवन का मामला वार्ड सदस्य सह वार्ड क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष रामू भारती ,वार्ड सचिव बासुकी मंडल व अक्षय इंटरप्राइजेज पर दर्ज करवाया है.इस्माइलपुर थानाध्यक्ष प्रेम साह ने बताया कि मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है.