नवगछिया प्रखंड के चार पंचायतों में वर्ष 2021 – 2022 में बेहतर कचरा प्रबंधन के लिये चयनित किया जाएगा. चयनित पंचायतों में जगतपुर, तेतरी, पकरा और ढोलबज्जा पंचायत है. इस योजना के तहत प्रत्येक घरों को गीला और सूखे कचरे के लिये दो कूड़ेदान दिए जाएंगी. प्रत्येक वार्ड में एक ठेले की खरीददारी होगी और वार्ड स्तर से एक सफाई कर्मी भी नियुक्त किये जायेंगे. इसके अलावा प्रत्येक पंचायत में एक कचरा प्रबंधक यूनिट की स्थापना की जाएगी,
जहां प्लास्टिक कचरे को रिसाइकिल करने की व्यवास्था होगी तो दूसरी तरफ अन्य कचरे से जैविक खाद बनाने की प्रक्रिया की जाएगी. चयनित पंचायतों में साफ सफाई का कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया है. लोहिया सदस्यता अभियान के प्रखंड समन्वयक सत्यप्रकाश सिंह ने कहा कि कचरा प्रबंधन इकाई के लिये अंचलाधिकारी को जमीन उपलब्ध करवाने कहा गया है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 और 2023 के लिये भी बचे हुए पंचायतों का चयन किया जाएगा.