देर रात प्रेसवार्ता कर सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने दी जानकारीनिभाष मोदी,भागलपुर।
निभाष मोदी,भागलपुर।
भागलपुर,आए दिन भागलपुर में झपटमार और लूट कांड करने वाले अपराधियों का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है। ताजा मामला ततारपुर थाना क्षेत्र का है ।बताते चलें कि 12 तारीख को करीब 4:30 बजे ततारपुर के रहमान क्लीनिक के कर्मी मोहम्मद नौशाद आलम अपने कुछ सहकर्मियों के साथ थाना पर आए और सूचना दिया कि वह रहमान नर्सिंग होम ततारपुर में काम करते हैं और आज 10:50 लाख रुपए बैंक में जमा करने जाने के क्रम में उनसे जब्बारचक के पास दो अज्ञात कर्मी द्वारा पिस्तौल का भय दिखाकर छीन लिया गया ।
तभी त्वरित कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया एवं रहमान नर्सिंग होम के कर्मियों द्वारा घटनास्थल पर जाकर थानेदार को सारी बातें बताई गई, फिर त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी के क्रम में मोहम्मद नौशाद आलम, मोहम्मद अहसान अंसारी, मोहम्मद तौसिफ अंसारी को गिरफ्तार किया गया है ।वही लूट के 10:50 लाख रुपए ,5 मोबाइल ,एक मोटरसाइकिल, एक काला रंग का बैग और बैंक का कुछ कागजात भी बरामद हुआ है। छापेमारी दल में ततारपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा अपर थानाध्यक्ष पूर्णेन्दु कुमार के अलावे कई सहकर्मी पुलिस शामिल थे। यह जानकारी प्रेसवार्ता कर सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने दी।