निभाष मोदी, भागलपुर।
भागलपुर कोऑपरेटिव स्पिनिंग मिल के कामगार यूनियन ने जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के कार्यालय परिसर में अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। उनकी मांग है वर्ष 2000 से वर्ष 2019 तक का बकाया भुगतान हो। बताते चलें कि इस भुगतान का आदेश उच्च न्यायालय ने सरकार को दे दिया है फिर भी अभी तक भुगतान नहीं हुई है। वही मीडिया से बात करते हुए भागलपुर बिहार कोऑपरेटिव स्पिनिंग मिल कामगार यूनियन अलीगंज भागलपुर की शाखा के प्रेसिडेंट सुनैन मंडल ने कहा बिहार कोऑपरेटिव स्पिनिंग मिल के 720 कामगार लोग लगातार दो वर्षों से उद्योग मंत्री एवं वित्त मंत्री से गुहार लगा रहे हैं कि हमारा बकाया वेतन भुगतान किया जाए लेकिन अभी तक हमलोगों का वेतन भुगतान नहीं हुआ है ना ही कोई सुनने वाले हैं।
आज हमलोग धरना प्रदर्शन पर बैठे हुए हैं और जिलाधिकारी के समक्ष अपना आवेदन भी दे रहे हैं, साथ ही मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा जब उच्च न्यायालय ने सरकार को वर्ष 2000 से वर्ष 2019 तक का भुगतान करने का आदेश दे दिया है तो फिर हमलोगों का भुगतान क्यों नहीं हो रहा है ।अभी तक 720 कामगारों में डेढ़ सौ से 200 कामगार लोग मर चुके हैं उनकी विधवा भटक रही है और सभीलोग गरीबी के निचले स्तर को भी पार कर गए है। आखिर कब तक हम लोग इस तरह भटकते रहेंगे अपने मेहनत की कमाई को लेने के लिए। वहीं उन्होंने कहा अगर हमलोगों की मांगे पूरी नहीं होती है तो यह प्रदर्शन और भी वृहद स्तर पर किया जाएगा।