निभाष मोदी,भागलपुर।
खोखले और सूखे पेडों से होने वाले संभावित खतरे को देखते हुए सामाजिक सांस्कृतिक संस्था जीवन जागृति सोसाइटी के द्वारा जिला प्रशासन और आम लोगों को जागरूक करने को लेकर अभियान चलाया । इस दौरान सोसाइटी के अध्यक्ष और प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में सोसायटी के सदस्यों ने भागलपुर शहरी क्षेत्र के सड़क किनारे स्थित सभी सूखे और खोखला पेडों पर जानलेवा पेड़ होने का स्टीकर भी लगाया गया ।
इस दौरान सोसाइटी के अध्यक्ष डॉक्टर अजय कुमार सिंह ने कहा कि जिस तरह भागलपुर में बड़े पैमाने पर सूखे और खोखले पेड हैं , यदि प्रशासन समय रहते इन पेड़ों को नहीं हटाती है तो बड़ा हादसा हो सकता है । साथी सोसायटी के अध्यक्ष ने कहा कि कुछ दिन पूर्व जिस तरह से कोर्ट कंपाउंड में खोखला पेड़ गिरने से कई लोगों की मौत हो गई थी, भागलपुर जिला प्रशासन जल्द से जल्द इन पेडों को हटाए ।