जनता दल यूनाइटेड शिक्षा प्रकोष्ठ के बिहार के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अमरदीप संवाद यात्रा के दौरान नवगछिया पहुंचे. नारायणपुर के बलहा में आशा-उपेंद्र कुशवाहा सेवा सदन में जदयू जिलाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता और शिक्षा प्रकोष्ठ के निवर्तमान जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह के संचालन में कार्यक्रम का आयोजन हुआ. अपने संबोधन में डॉ अमरदीप ने कहा की शिक्षा का संबंध जाति, धर्म, उम्र और लिंग से नहीं है. नीतीश कुमार ने समावेशी विचारधारा के साथ सभी वर्गों के विद्यार्थियों के लिए शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किया है. वर्तमान समय में अपने बजट में बिहार सरकार ने शिक्षा के लिए सर्वाधिक बजट पारित किया है. नीतीश सरकार में विद्यालयों का जीर्णोद्धार, नये भवनों का निर्माण, शिक्षकों की बहाली, हर पंचायत में प्लस टू स्कूल की व्यवस्था, नए आईटीआई, पारा मेडिकल ,पॉलिटेक्निक, इंजीनियरिंग, मेडिकल कॉलेज और स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के माध्यम से बिहार शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाई की ओर अग्रसर है. बिहार सरकार की साइकिल, पोशाक, छात्रवृत्ति, मेधा छात्रवृत्ति और स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना ने पूरे देश में मिसाल कायम किया है. अंबेडकर, गांधी ,जेपी ,लोहिया और कर्पूरी ठाकुर की समाजवादी विचारधारा वाले बिहार के एकमात्र नेता नीतीश कुमार हैं. किसी दल की नहीं यह जनता की सरकार है इसलिए हम सभी को अपने हिस्से का फर्ज अदा करना है. मौके पर मधेपुरा के वरिष्ठ जदयू नेता यादव उमेश, बिहपुर विधानसभा के राज्य परिषद सदस्य बुलंदी चौधरी, नवगछिया के मुख्य प्रवक्ता रवि कुमार, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के निवर्तमान जिला अध्यक्ष रंजीत मंडल,सुदामा बाबू, जिला महासचिव प्रिंस पटेल, नारायणपुर के प्रखंड अध्यक्ष अनिल पटेल, गौतम गोविंद, दयानंद पंडित, रिजवान अली, मुरारी प्रसाद सिंह, मनोज कुमार राय, मनीष नागर, अजय पासवान, मोहन कुमार सिंह, अरुण कुमार शर्मा,मोहन शर्मा, रमन कुमार, मिथिलेश कुमार,सदानंद सिंह, संतोष राम व अन्य मौजूद थे.