सरपंच ने थाना को आवेदन किया अगसारित
नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के गंगा दियारा नारायणपुर में दबंगों द्वारा फसल लूट के बाद फसल रोकने का मामला प्रकाश में आया है.पीड़ीत किसान नारायणपुर निवासी उमर फारूख के आवेदन को जयपुर चुहड़ पुरब पंचायत के ग्राम कचहरी की सरपंच नीणा खातून ने कानूनी कार्रवाई हेतू शुक्रवार को भवानीपुर ओपी को अग्रसारित किया है.आवेदन में उमर फारूख ने खेत में फसल को काटने से रोकने का आरोप लगाया है.साथ ही आवेदन में बताया गया है कि बीते छह मई को खतियानी खेत में लगे फसल को दबंगों द्वारा मारपीट कर लूट लिया गया है.
जिसको लेकर भवानीपुर ओपी कांड संख्या 220/22 में दर्ज है और किसान के परिजन इलाजरत है.मामले में 18 लोग नामजद आरोपित है जो खुलेआम धमकी दे रहे लूट के बाद बटाईदारी खेत में मक्का की फसल पककर तैयार है.उक्त खेत में भी सभी हरवे हथियार से लैश होकर रोक देता है और जान तक मारने तक लिए उतारू हो जाता है.पीड़ीत फारूख ने पुलिस सुरक्षा में बटाईदारी वाले खेत में लगी फसल को कटवाने की गुहार लगाया है.जिसे सरपंच ने भवानीपुर ओपी को अग्रसारित किया है.उक्त जानकारी थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने देते हुए बताया की मामले में पुलिस छानबीन में जुटी है.