नारायणपुर – साहित्यिक सांस्कृतिक शोध संस्था मुम्बई के द्वारा मॉरिशस में राम का विश्व के संदर्भ में महत्व पर कथा,भजन,व्याख्यान के माध्यम से प्रचार प्रसार हेतु मॉरिशस गए शिष्ट मंडल में लोक गायक नारायणपुर प्रखंड के भ्रमरपुर निवासी आकाशवाणी कलाकार सह भजन सम्राट डॉ हिमांशु मोहन मिश्र उर्फ दीपक मिश्र ने मॉरिशस की हिंदी प्रचारिणी सभा में बताया कि राम का चरित्र विश्व की सम्पूर्ण सभ्यता के लिए अनुकरणीय है.
साथ ही तुलसीदास का राम चरित मानस मानव जीवन के लिए सर्वोत्तम संविधान बताया और विश्व हिंदी सचिवालय मॉरिशस में भी वैश्विक स्तर पर राम कथा के महत्व पर मॉरिशस के कला एवं संस्कृति मंत्री अविनाश तिलक,भारत के उच्चायुक्त जनेश केन समेत अन्य कई उपस्थिति में प्रकाश डाला.वहीं विश्व हिंदी सचिवालय की उप महासचिव डॉ माधुरी रामधारी को पुस्तकालय के लिए दीपक के पिताजी प्रो मदन मोहन मिश्र मोहन की पुस्तक मानस अभिषेक,मोहन निर्झारिणी एवं अपनी रचना भजन वाटिका भेंट की और हिंदी प्रचारिणी सभा,मॉरिशस में अपने वक्तव्य के साथ सीताजी के प्राकट्योत्सव पर भजन प्रस्तुत किया इस अवसर पर हिंदी प्रचारिणी सभा द्वारा सम्मान डा.दीपक मिश्र को सम्मानित किया गया