नारायणपुर – प्रखंड मुख्यालय के शिल्प प्रशिक्षण भवन नारायणपुर में शनिवार को प्रखंड प्रमुख रिंकू देवी की अध्यक्षता व बीडीओ हरिमोहन कुमार के संचालन में पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गई.बैठक में पंचायत में विकास को अग्रगेसिव को लेकर सभी योजनाओं जैसे शिक्षा,सात निश्चय,15 वी केंद्रीय वित्त आयोग और षष्टम राज्य वित्त आयोग की योजनाओं के साथ साथ आवास योजना के भूमिहीन लाभुकों को भूमि उपलब्ध कराने को लेकर चर्चा हुई.
साथ ही ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन (SLWM) को लेकर भी चर्चा हुई और कचरा प्रॉसेसिंग इकाई(WPU) के लिए तीन हजार वर्ग फिट की जमीन चिन्हित कर एनओसी के लिए सभी जनप्रतिनिधियों को कहा गया.बैठक के दौरान मुखिया सिंधु शर्मा ने प्रखंड मुख्यालय के अंचल कार्यालय में एनओसी के लिए एवं आईसीडीएस कार्यालय में जन्म प्रमाणपत्र के लिए कर्मी द्वारा आम जनता को गुमराह कर मोटी रकम वसूलने का आरोप लगाया.
वहीं पंचायत समिति सदस्य रंजू राज ने बैठक में जल नल योजना में संवेदक एवं कर्मी की मिलीभगत से लापरवाही को लेकर गली मुहल्ले में लोगों के बीच पेयजल उपलब्ध पर संकट बताते हुए कहा की सफ्लाई चालू के नाम पर जगह जगह मुहल्ले में बिना बारिश जलजमाव की समस्या बताया.मौके पर विभिन्न पंचायत के मुखिया,पंचायत समिति सदस्य एवं विभिन्न पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष मौजूद थे.