नारायणपुर – प्रखंड के नगरपारा उत्तर पंचायत के मध्य विद्यालय नारायणपुर का माहौल सुधारने के लिए रविवार को विद्यालय परिसर में पंचायत के मुखिया संजीव कुमार उर्फ गुड्डू यादव की अध्यक्षता में स्थानीय जनप्रतिनिधि,समाजसेवी शिक्षाविद,ग्रामीण एवं शिक्षकों के साथ बैठक किया गया.मालुम हो की विद्यालय स्थिति को अवगत कराते हुए प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों के द्वारा बताया गया था की आए दिन शरारती तत्वों द्वारा विद्यालय में जुआ खेलना,कमरा में शौच कर गंदा किया जाना,विद्यालय में ताला तोड़कर चोरी करना,खिड़की,दरवाजा तोड़ देना,जुआ के दौरान खिड़कियॉ दॉव पर लगाना,विद्यालय परिसर में मवेशी बॉधना,अनाज सुखाना,चिलम पीना,पान गुटका के रेपर के साथ जहॉ तहॉ पिचक देना आम बताया गया था.
जिसके कारण विद्यालय का पठन-पाठन प्रभावित हो रहा था जिसे प्रभातखबर ने प्रमुखता से खबर को प्रकाशित किया था जिसको लेकर वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर नारायणपुर बीडीओ एवं भवानीपुर पुलिस ने विद्यालय का निरिक्षण किया था.और प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण पुछा था और असमाजिक तत्व के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया था.जिसको लेकर रविवार को सर्वसम्मति से बैठक में निर्णय लिया गया कि विद्यालय का माहौल सुधारने के लिए सभी लोगों को आपसी भेद-भाव खत्म कर मदद के लिए आगे आना होगा और शरारती तत्वों पर लगाम लगाने के लिए सख्ती से निपटना होगा.जिसके लिए चारदिवारी व मुख्य द्वार गेट निर्माण के साथ परिसर में किचर को लेकर फाइबर ब्लॉक लगाना मुख्य समस्या बताया गया.जिसको लेकर छह सदस्य निगरानी कमिटी बनाया गया जिसमें शिक्षाविद सियाराम यादव,पुर्व बीइईओ रणविजय यादव,रिटायर्ड शिक्षक गजेंद्र यादव,वशिष्ठ शर्मा, जनेश्वर गुप्ता समाजसेवी दिनेश यादव को शामिल किया गया.
और बताया गया की ग्रामीणों के सहयोग से यह समिति विद्यालय की मॉनिटरिंग करेंगे. मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि मंटु यादव ने अर्धनिर्मित चारदिवारी को सरकारी निधि से जून माह में यथाशीघ्र निर्माण बताया जबकि निजी कोष से विद्यालय का रंग रोगन का मैटैरियल्स देने की घोषणा की ल रंग रोगन में मजदूरी लगेगा दिनेश यादव,निरंजन यादव,वशिष्ठ यादव,वशिष्ठ शर्मा, रणविजय यादव सहित ग्रामीण स्तर पर श्रमदान कर सहयोग रहेगा.बैठक में सरपंच देवेंद्र यादव,शिक्षा प्रेमी शशिभूषण यादव,पुर्व पंचायत समिति सदस्य राजेश यादव,शुभूकलाल यादव,राजकिशोर पासवान,विनोद साह सहित अन्य बुद्धिजीवी वर्ग के ग्रामीण उपस्थित थे.