बिहपुर- रविवार को बिहपुर थाना परिसर में थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह की अगुवाई में स्वच्छता अभियान चलाया गया.इस मौके पर थानाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा स्वच्छता विकास का दूसरा नाम हैं.विकास के लिये स्वच्छता पहला कदम हैं. स्वच्छता हमारे जीवन से नही हटाए जाने वाली वस्तु हैं।यदि हमारे आसपास के वातावरण में स्वच्छता हैं तो उस वातावरण में काम करने का अलग ही उत्साह ,अलह ही आनंद होता हैं.स्वच्छता मतलब झाड़ू लेकर सिर्फ दिखावे के लिये नही होता हैं.बल्कि स्वच्छता का मतलब इसको अपनाना तथा बनाये रखना होता हैं.स्वच्छता जीवन में खाने और पानी की तरह आवश्यक हैं .इसे किसी के दबाव में नही करना चाहिए. स्वच्छता को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाये।इस स्वच्छता अभियान में दरोगा रमेश कुमार, रामप्रवेश राम, पीएसआई बिट्टू कुमार कमल, आशुतोष, उमाशंकर समेत दफादार डोमी मंडल चौकीदार तरुण पासवान, चंदन आदि शामिल थे .