निभाष मोदी,भागलपुर।
भागलपुर नाथनगर थाना क्षेत्र के रन्नुचक गांव में चल रहे अवैध ईंट भट्टा के खिलाफ एवं नाथनगर थानाध्यक्ष सज्जाद हुसैन के विरोध में रन्नुचक गांव में सैंकड़ों लोगों द्वारा एक प्रतिरोध मार्च निकाला गया,ये प्रतिरोध मार्च पूरे रन्नुचक गांव भ्रमण कर अवैध ईंट भट्टा रामसागर सिंह के खिलाफ जमकर विरोधी नारेबाजी किया गया, वहीं नाथनगर थानाध्यक्ष सज्जाद हुसैन के खिलाफ भी सैकड़ों लोगों ने विरोधी नारेबाजी कर जमकर प्रदर्शन किया,
इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि रन्नुचक गांव में रामसागर सिंह द्वारा अवैध रूप से ईंट भट्टा चलाया जा रहा है, जिससे रातों रात ट्रैक्टर चलने से लोगों का रात में जहां नींद हराम कर दिया है, वहीं प्रदूषण और पर्यावरण पर काफी असर पड़ा है, जबकि बिना प्रमाण का ईंट भट्टा चलाया जा रहा है,जब गांव के लोगों द्वारा इसका विरोध किया गया तो नाथनगर थानाध्यक्ष सज्जाद हुसैन द्वारा ईंट भट्टा रामसागर सिंह के मिलीभगत से रन्नुचक गांव के स्वच्छ छवि के सत्रह लोगों को नामजद अभियुक्त बनाकर प्राथमिकी दर्ज कर बड़ी कार्रवाई करने का काम किया है, वहीं यदि इसका निराकरण नहीं किया गया तो आगे भी विरोध प्रदर्शन किया जायगा,जबकि इस प्रतिरोध मार्च में जदयू एम एल सी विजय सिंह सहित रन्नुचक गांव के काफी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया है।