नवगछिया – सोमवार को भाजपा किसान मोर्चा द्वारा नारायणपुर के मधुरापुर बाजार में काली स्थान चौक से मोर्चा के जिला अध्यक्ष देव नारायण सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में पदयात्रा किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सरोज रंजन पटेल मौजूद थे. सभा को संबोधित करते हुए किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सरोज रंजन पटेल ने कहा कि किसानों को प्रकृति आधारित खेती करनी चाहिए. जिससे न केवल फसल का पैदावार उन्नत होगा बल्कि लोगों के ऊपर इसका बुरा असर नहीं पड़ेगा. रसायनिक खाद का अत्यधिक प्रयोग करने से किसानों की जमीन बंजर होती जा रही है.
इसका प्रतिकूल असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है. लोग विभिन्न बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं. साथ ही साथ इसका पर्यावरण पर भी बुरा असर पड़ रहा है. किसान जीरो टिलेज की तकलीफ से खेती कर अपनी आय दोगुनी कर सकते हैं. इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विजय सिंह कुशवाहा, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष सुबोध सिंह कुशवाहा, रणजीत मिश्रा, मुमताज अली, जिला महामंत्री संपूर्णान्द सिंह, प्रखंड अध्यक्ष पवन कुमार यादव, पिंटू कुमार गुप्ता, अनुराग शाह ,जगदीश दास, रमन कुमार राज, बृजेश चौधरी, जिला मंत्री अनिल कुमार सिंह, प्रभात शर्मा, महेंद्र सिंह, प्रमोद सिंह के अलावे सैकडो किसान मौजूद थे.