बिहपुर- मंगलवार को बिहपुर विधायक ई शैलेंद्र प्रखंड के सोनवर्षा के घटोरा गंगा धार का निरीक्षण करने पहुंचे.विधायक करीब एक घंटा रुके.इस दौरान मंडल अध्यक्ष प्रभुनंदन चौधरी एवं अभिनंदन चौधरी भी मौजूद थे.विधायक को किसान पवन राय, देवेंद्र प्रसाद यादव, गोरे चौधरी, अरुण चौधरी, कृपाली चौधरी, जगदंबी चौधरी ,कल्याण झा, सत्यम कुमार आदी ने बाढ़ व बरसात के समय होनेवाली परेशानी से अवगत कराया।किसानों ने बताया बाढ़ के समय करीब पांच माह तक धार के उसपर फैले करीब 5हजार एकड़ से अधिक में फैले बहियार में खाद व बीज ले जाना किसी चुनौती कम से नही हैं.
किसान करीब 20 किलोमीटर घूम कर कारगिल, झौउआ, जमुनिया, पटपारा व गौरीपुर बहियार पहुंचते हैं.इस घटोरा घाट पर पुलिया का निर्माण हो जाने से करीब दस गांवों के किसानों को फायदा होगा. इस समय घटोरा धार पर छोटी से चचरी पुल हैं।जिस पर किसान पार होकर उस पार जाते हैं.इधर विधायक श्री शैलेंद्र ने निरीक्षण के बाद बताया की घटोरा पर पुलिया निर्माण हमरा ड्रीम प्रोजेक्ट हैं.इस पर एक पुलिया का निर्माण जल्द ही कराया जाएगा.
इसको लेकर मौके पर से ही फोन पर सक्षम पदाधिकारियों से बात भी किया.उन्होंने कहा घटोरा धार पर पंचायत प्रतिनिधियों द्बारा काम शुरू कराया गया था.जो किसी कारण बस पुरा नही हो सका.पुलिया निर्माण को लेकर मैने हाउस में सवाल उठाया हैं।पुलिया के दोनों तरफ अप्रोच रोड भी बनाया जायेगा.बता दें की घटोरा गंगा धार पर पुलिया का निर्माण होने से किसानों की सबसे बड़ी समस्या का निदान होगा.पुलिया निर्माण की बात सुन किसानों के चेहरे खिल उठे.