![](https://www.gs-news.in/wp-content/uploads/2023/11/IMG-20231028-WA0062-1024x512.jpg)
![](https://www.gs-news.in/wp-content/uploads/2025/02/img-20250202-wa0141503231633154436514-1024x682.jpg)
![](https://www.gs-news.in/wp-content/uploads/2022/05/15x101pcS-copy-2-1.jpg)
नवगछिया के इस्माइलपुर पुलिस ने छोटी परवत्ता गांव से ढाई लीटर देशी शराब बरामद किया है. इस्माइलपुर के थानाध्यक्ष मनी पासवान से मिली जानकारी के अनुसार अवर निरीक्षक विकास कुमार ने कार्रवाई कर शराब की बरामदगी की है. मामले की प्राथमिकी इस्माइलपुर थाने में दर्ज कर ली गयी है जबकि कारोबारी की गिरफ्तारी के लिये पुलिस छापेमारी कर रही है.
![](https://www.gs-news.in/wp-content/uploads/2022/05/2x31pc-copy-1.jpg)
![DESK 04 B](https://www.gs-news.in/wp-content/uploads/2021/02/51f6fb256629fc755b8870c801092942-150x150.png)