भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के द्वारा संचालित इंस्पायर अवार्ड में प्रत्येक वर्ष छात्र अपने आइडिया को अपलोड करते हैं सिलेक्टेड छात्रों को ₹10000 की राशि दी जाती है पुनः राज्य स्तर के लिए आइडिया को भेजा जाता है. इसी क्रम में भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने इंटेल इंडिया से समझौता किया है इसके अनुसार इंस्पायर अवार्ड में रजिस्टर्ड छात्रों को आइडिया का इजाद करने अपलोड आइडिया को बूस्ट अप करने की जिम्मेवारी इंटेल इंडिया ने ली है.
प्रखंड रंगरा चौक के इंस्पायर अवार्ड कोऑर्डिनेटर बीआरपी मुकेश मंडल ने बताया कि रंगरा चौक द्वारा विगत 2 वर्षों से रिकॉर्ड शत प्रतिशत नॉमिनेशन किए जा रहे हैं जिसमें अभी तक 28 बच्चों का सिलेक्शन हुआ है यह छात्र संबंधित पोर्टल पर अपने आप को रजिस्टर्ड करेंगे. यह आइडिया पूर्णता मौलिक होते हैं जिससे सामान्य जनजीवन सरल एवं सुगम बनाए जाते हैं प्रयास किया जा रहा है देश की सामाजिक एवं आर्थिक गतिविधियों को युवा इन्नोवेटर के आइडिया के द्वारा गति प्रदान किया जाए. मध्य विद्यालय चापर दियारा की छात्रा मनीषा कुमारी के द्वारा इजाद किए गए ब्रिंजल पीकर काफी चर्चित हुआ था.