गोपालपुर – इस्माइलपुर -बिंद टोली के बीच स्थित स्पर संख्या छह के अप स्ट्रीम में गुरुवार की दोपहर से बीस-पचीस मीटर में भीषण कटाव होने से जल संसाधन विभाग द्वारा कटाव निरोधी कार्य के तहत करवाया गया बाँस बल्ला व जिओ बैग पीचिंग कार्य ध्वस्त होकर गंगा नदी में समा गया.ध्वस्त हुए भाग को पुर्नस्थापित करने हेतु एनसी में बालू भरी बोरियाँ डाला जा रहा है.परन्तु बोरियाँ नदी में समाती चली जा रही हैं.कटाव की सूचना पर देर शाम को मुख्य अभियंता ई शशि शेखर पांडे,बाढ संघर्षात्मक बल के अध्यक्ष ई गिरिजानंद सिंह ,विशेष रूप से प्रतिनियुक्त अधीक्षण अभियंता ई सियाराम पासवान ,अधीक्षण अभियंता ई मो जफर रशीद खान स्पर संख्या छह पर पहुँचे और ततकाल तीन हाथी पाँव लगाने का निर्देश दिया.
बताते चलें कि इस वर्ष जल संसाधन विभाग द्वारा लगभग चालीस करोड रुपये की लागत से कटाव निरोधी कार्य करवाया गया था.इसके तहत स्पर संख्या छह का पुर्नस्थापन तथा स्पर संख्या छह से लेकर पाँच एन वन तक बाँस बल्ला गाड कर जिओ बैग पीचिंग कार्य करवाया गया था.बाँस बल्ला कार्य को सुरक्षिक रखने हेतु अलग से करोडों रुपये खर्च कर कार्य करवाया गया था.सनद रहे कि पिछले एक दशक से लगातार कटाव होने के कारण गंगा नदी तटबंध के करीब पहुँच गई है .अतएव करवाये गये कार्य के ध्वस्त होने से सैदपुर गाँव के कटाव की जद में आने की संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता है.हालाँकि मुख्य अभियंता व बाढ संघर्षात्मक बल के अध्यक्ष ने कहा कि कटाव जैसी बात नहीं है.करवाया गया कार्य सिंक कर गया है.जिसे पुर्नस्थापित करवाया जा रहा है.