नवगछिया सर्किल के सभी थानों के थानाध्यक्षों के साथ गुरूवार को नवगछिया थाने में एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बैठक कर स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा है कि थानाध्यक्ष मामलों का अधिक से अधिक निष्पादन करें, अन्यथा लापरवाही करने पर प्रशासनिक कार्रवाई की जायेगी. एसपी ने कहा कि इस्माइलपुर थाने को छोड़ कर नवगछिया सर्किल अंतरगत सभी थानों के लंबित मामलों की समीक्षा की गयी है.
एसपी ने कहा कि सभी थानाध्यक्षों, अनुसंधानकों और सर्किल इंस्पेक्टर को निर्देश दिया गया है. मई माह में हुई रिर्पोटिंग से ज्यादा मामलों का निष्पादन करें. एसपी ने कहा कि जो भी टारगेट दिया गया है, अगर उस पर काम किया जाय तो रिर्पोटिंग से ज्यादा मामलों का निष्पादन हो जायेगा और अच्छा रिजल्ट सामने आयेगा. उन्होंने कहा कि कोताही, लापरवाही किसी सूरत में बरदाश्त नहीं किया जायेगा. इस मौके पर नवगछिया के सभी थानों के थानाध्यक्षों और वरीय पदाधिकारियों की भी मौजूदगी देखी गयी.