बिहपुर- मिल्की बहियार स्थित मिल्की निवासी शैलेंद्र सिंह, भोला सिंह, लक्ष्मीकांत सिंह, ठाकुर सिंह, निरंजन सिंह का पांच एकड़ के बगीचे को सरकारी जमीन बताकर बुधवार की रात में करीब 200 मुस्लिम परिवारों द्बारा बांस-बल्ली से कब्जा जमा लिया.जैसे ही जमीन पर कब्जे की बात किसानों से सुनी तो इसकी सूचना एसडीओ यतेंद्र कुमार पाल,प्रभारी सीओ रोहित कुमार, बीडीओ सतीश कुमार समेत इंस्पेक्टर विनय कुमार व बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह एवं झंडापुर ओपी प्रभारी भूपेंद्र कुमार को दिया.सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवान घटनास्थल पर पहुंच गये.वही करीब छ्ह घंटे तक गहमागहमी का माहौल रहा।
लोग बिहार सरकार की जमीन समझ खाली नही करने पर अड़ गये थे .वही एसडीओ श्री पाल ने मुखिया मोहम्मद सलाउद्दीन ,सरपंच से विस्तृत जानकारी लिया।उसके बाद बीडीओ ,सीओ ,इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष ने लोगों को समझा बुझा कर शांत करवाया और जमीन को कब्जा मुक्त करवाया.बता दें की वहां पर कुछ जमीन बिहार सरकार की हैं।जो चिन्हित नही हैं.लोग दूसरे के बहकावे में आकर निजी जमीन को कब्जाने का प्रयास कर रहा था.वही कुछ लोगों ने बताया इस जमीन का पर्चा दूसरे गांव वालों को काट दिया गया हैं.हमलोग दूसरे गांववालो को यहां नही रहने देंगे।मिल्की गांव का जो भूमिहीन हैं.उसे ही इस जगह का पर्चा दिया जाय।वही काफी मशक्कत के बाद कब्जा किये जमीन को मुक्त कराया जा सका.