- एसडीओ ने पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ कि शांति समिति की बैठक दिए निर्देश
नवगछिया अनुमंडल कार्यालय के सभागार में गुरुवार को एसडीओ इं अखिलेश कुमार की अध्यक्षता में मुहर्रम त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रवेंद्र भारती सहित सभी बीडीओ, सीओ ,थानाध्यक्ष एवं विभिन्न प्रखंड के गणमान्य लोग उपस्थित हुए. बैठक में कोविड-19 को लेकर सरकार के नियमानुसार त्यौहार मनाने पर चर्चा हुई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. बैठक में एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती ने सभी का स्वागत करते हुए मुहर्रम त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की बात कही. उन्होंने कहा कि मोहर्रम त्यौहार पर निशान पहलाम जुलूस नहीं निकालते हुए पर्व मनाने हेतु सभी उपस्थित सदस्यों को बताया गया. उन्होंने कहा कि इस मौके पर शास्त्र प्रदर्शन नहीं होगा. मजलिस मर्शिया पढ़ने वाले ही इमामबारा जाएंगे. जहां साफ सफाई एवं रोशनी की व्यवस्था रहेगी. सोशल डिस्टेंसिंग का हर हाल में पालन कराया जाएगा साथ हैं.
इस मौके पर उन्होंने सिया वक्फ बोर्ड एवं सुन्नी वक्फ बोर्ड द्वारा लिए गए निर्णय को सभी को पढ़ कर सुनाया गया. इस दौरान उन्होंने सभी थानाध्यक्षों से मोहर्रम को लेकर की गई तैयारी के संदर्भ में जानकारी ली। एसडीओ ई अखिलेश कुमार ने अंचल अधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सभी थानाध्यक्षों के साथ समन्वय स्थापित कर मोहर्रम शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराएंगे. उन्होंने दोनो पदाधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र में विगत 5 वर्षों में घटित घटनाओं का आकलन करते हुए तदनुसार कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
उन्होंने नियमानुसार के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए इमामबाड़ा पर भी नियंत्रण की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। बैठक में मो अजहर, मो मोहिउद्दीन, मो इरफान आलम, मुखिया सुमित कुमार, जदयू जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह द्वारा अस्वस्थ कराया गया कि बपर्व को बिल्कुल शांतिपूर्ण एवं सरकार तथा वक्फ बोर्ड द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार ही मनाया जाएगा.