नारायणपुर – प्रखंड के जे पी कॉलेज नारायणपुर के पीछे जयपुर चुहर पश्चिम पंचायत के खाता 1503 खसरा 1401 रकवा 71 डिसमिल पर सर्वसाधारण अनावाद जमीन पर बॉस बल्ला गाड़ कर झोपड़ी चढा अवैध रूप से कब्जा का प्रयास की सुचना पर नारायणपुर बीडीओ हरिमोहन कुमार, सीओ अजय कुमार सरकार ,भवानीपुर थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह महिला पुरूष जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंच पाया की बॉस बल्ला चचरी प्लास्टिक सीट से एकाएक झोपड़ी नुमा बना दखल कब्जा जमाये थे दुसरी और बिना किसी अनुमति के सरकारी जमीन पर जोत कर मकई का फसल लगाए हुए थे पुछने पर बताया गया की मेरे जमीन के सामने होने के कारण हमलोग फसल लगाए है.
जिसको लेकर नारायणपुर सीओ अजय कुमार सरकार ने उक्त स्थल पर संप्रदायिक सोहार्द की समस्या को लेकर
भवानीपुर ओपी मे आवेदन देकर नारायणपुर निवासी मो.सज्जाद अली,मो.आजाद अली,जमीला खातून, जमीर अली,फारूक अली,गुलशन खातून,शंकर सिंह,पंकज कुमार सिंह,शिवनंदन सिंह,रामशरण सिंह,सिंटु कुमार सिंह,विवेकानंद सिंह,राजीव कुमार सिंह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है.उक्त जानकारी देते हुए भवानीपुर थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया की मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अनुसंधान शुरू कर दिया है जॉचोपरांत कार्यवाई की जाएगी.