सचिवालय सहायक व दरोगा की तैयारी पर होगा विशेष फोकस
रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर।
भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड ग्राउंड में जून के पहले सप्ताह से फिर से पुलिस पाठशाला प्रारंभ हो रहा है। कोरोना के चलते यह 2 वर्षों से बंद था। आज वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम की अध्यक्षता में एसएसपी कार्यालय में एक बैठक आहूत की गई। जिसमें डीएसपी, सिटी एसपी, सर्जेंट मेजर , कई प्रशासनिक अधिकारी के साथ-साथ तिलकामांझी, मुजाहिदपुर, जगदीशपुर के थानाध्यक्ष के अलावे भागलपुर के कई कोचिंग संस्थान के प्राचार्य ,निदेशक व शिक्षक उपस्थित थे ।
बताते चलें कि इस पुलिस पाठशाला में छात्रों को सचिवालय सहायक, दरोगा आदि की पढ़ाई के साथ-साथ अच्छे टिप्स भी दिए जाते हैं जिससे छात्र अपने लक्ष्य को पा सकें। वहीं मीडिया से बात करते हुए एसएसपी बाबूराम ने कहा कि सबों की अपील पर यह पुलिस पाठशाला फिर से शुरू की जा रही है ।पुलिस प्रशासन का इसमें भरपूर सहयोग छात्रों को मिलेगा ।यह पुलिस पाठशाला जून के पहले सप्ताह से शुरू किया जाएगा।