नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के जयपुर चुहर पश्चिम पंचायत अंतर्गत चौहद्दी गॉव के पास बिहार सरकार की जमीन पर विस्थापित परिवार के द्वारा घर बनाने की सुचना पर पहुंची पुलिस के साथ झड़प का मामला प्रकाश में आया है. ग्रामीणों ने बताया की उक्त बिहार सरकार की जमीन जिस पर गंगा कटाव से विस्थापित परिवार घर बना रहे है उक्त जमीन को अंचल कार्यालय की लापरवाही के कारण उधो यादव के नाम से जमावंन्दी कायम है.
रेलवे द्वारा जब हटाया जाने लगा तो सभी ने मिलकर जमीन खरीद की है और अंचल कार्यालय से मोटेशन होकर रसीद भी कट गया और लगान भी दे रहा है.जब घर बनाने गए तो बिहार सरकार का बताया जा रहा है जिस जमीन पर दुसरे पक्ष के लोगों द्वारा देवस्थान एवं सड़क की जमीन बताते हुए जमावंदी निरस्त करते की कोर्ट से डीग्री भी प्राप्त की है.
विस्थापित परिवार द्वारा झुग्गी झोपड़ी बनाने की सुचना पर पहुंचे भवानीपुर थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह,अनि संजय कुमार मंडल एवं पुलिस जवानों के साथ झोपड़ी हटाने बोलने पर इंकार कर दिया और पुलिस एवं विस्थापित परिवार के बीच झड़प के साथ धक्का मुक्की एवं दुर्व्यवहार को किया गया है.उक्त जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया की जख्मी पुलिस कर्मी का पीएचसी नारायणपुर में इलाज कराया गया है.मामले में छह नामजद समेत पंन्द्रह अज्ञात के विरुद्ध भवानीपुर ओपी में प्राथमिकी दर्ज की है.