रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर।
भागलपुर, पूरे देश में महंगाई और बेरोजगारी चरम सीमा पर है ,चाहे घरेलू खाद्य पदार्थ के सामान, रसोई गैस या पेट्रोल डीजल हो। वह आसमान छू रहा है ।इसी बाबत आज तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के अंगिका विभाग में वैकल्पिक मोर्चा के द्वारा महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ सम्मेलन सह बैठक का आयोजन किया गया। छात्र युवा सम्मेलन के इस कार्यक्रम में वैकल्पिक मोर्चा के दर्जनों कार्यकर्ता वर्तमान सरकार को कोसते हुए महंगाई और बेरोजगारी को लेकर वार्ता करना चाहती है ।
इसी बिंदु पर समीक्षात्मक बैठक की गई और मीडिया से बात करते हुए अंगिका विभाग के डॉक्टर प्रोफ़ेसर योगेंद्र ने कहा की हमलोगों ने इस बैठक में निर्णय लिया है कि 29 मई को एक विशाल सम्मेलन किया जाएगा और 30 मई को बैठक कर जन आंदोलन की तैयारी पर वार्ता की जाएगी और सरकार के खिलाफ मुहिम चलाई जाएगी । केंद्र की वर्तमान सरकार से सवाल पूछा जाएगा सवाल और उसमें सिर्फ यही सवाल रहेगा कि अमीर और अमीर हो रहे हैं गरीबों की स्थिति और बदतर क्यों होती जा रही है।
पूरे भारतवर्ष में इतनी बेरोजगारी और महंगाई क्यों, उन्होंने वर्तमान सरकार को कोसते हुए यह भी कहा कि मोदी सरकार ने सिर्फ झूठे वादे करके जनता को बरगलाने का काम किया है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था की दो करोड़ बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने का काम करूंगा लेकिन यह भी सिर्फ दिलासा देने वाली बात हुई, धरातल पर कुछ भी नहीं हुआ।