0
(0)

किशनगंज: लॉकडाउन की अवधि में बिना प्रशासनिक अनुमति के एआइएमआइएम कार्यालय में सभा करना पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को महंगा पड़ा। मामला संज्ञान में आने के बाद डीएम आदित्य प्रकाश के निर्देश पर टाउन थाना में चार नामजद सहित 200 अज्ञात लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया गया है। सीओ समीर कुमार के लिखित शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

वहीं इस संबंध में थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार ने बताया कि सीओ की शिकायत पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। बताते चलें कि राज्य सरकार द्वारा छह सितंबर तक लॉकडाउन यानी अनलॉक 3 लागू किया गया है। इस अवधि में किसी भी प्रकार की सभा करने, जुलूस, भीड़ इकट्ठा करने पर पाबंदी लगाया गया है।

इसके बावजूद बुधवार को चुड़ीपट्टी स्थित एआइएमआइएम के पार्टी कार्यालय में सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में बायसी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक रूकनुद्दीन, अबु समद सहित दर्जनों लोगों ने एआइएमआइएम पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी। दर्जनों वाहनों के काफिले के साथ पूर्व विधायक सदस्यता ग्रहण करने के लिए पार्टी दफ्तर पहुंचे थे। जिससे इलाके में जाम की समस्या उत्पन्न हुई। इसकी जानकारी मिलने के बाद जिलाधिकारी ने किशनगंज के अंचलाधिकारी समीर कुमार को जांच का आदेश दिया। जांच में लॉकडाउन का उल्लंघन पाये जाने के बाद सीओ की लिखित शिकायत पर टाउन थाना में पार्टी जिलाध्यक्ष इसहाक आलम, मजहरूल हसन, पूर्व विधायक रूकनुद्दीन, अबू समद सहित 200 अज्ञात लोगों के विरुद्ध के दर्ज किया गया।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: