


नवगछिया – नवगछिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस स्टैंड के पास एक हाइवा और एक गैस की टैंकलॉरी के बीच सीधी टक्कर में गैस गाड़ी के चालक गया निवासी मो अरबाज घायल हो गए हैं. मो अरबाज का इलाज नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में कराया गया है. अरबाज ने बताया कि वे गया से टैंकलॉरी लेकर कटिहार जा रहे थे. बस स्टैंड के पास वे दुर्घटना के शिकार हो गए. मामला नवगछिया पुलिस के संज्ञान में है.
