भागलपुर: जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (जेएलएनएमसीएच) के 15 विभागों में 58 डॉक्टरों की नियुक्ति की है। साथ ही जगदीशुर स्वास्थ्य केंद्र में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अंकिता कुमारी की नियुक्ति की गई।
अस्पताल के विभिन्न विभागों में पीजी की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए 53 डॉक्टरों को भी सरकार नियुक्त की है। तीन वर्षो तक सीनियर रेजिडेंट और ट्यूटर के पद पर कार्य करेंगे। फर्माक्लॉजी विभाग में डॉ. आशा अलका, डॉ. पीयूष आनंद, मेडिसीन विभाग में डॉ. मनोज कुमार राय, डॉ. राहुल शेखर, डॉ. ब्रजेश कुमार, डॉ. अभिषेक कुमार तिवारी, डॉ. नवीन कुमार, डॉ. सुरभि, डॉ. बी अंजना, सर्जरी विभाग में डॉ. अनिल कुमार, डॉ. हरिशंकर ठाकुर, डॉ. अजमल आलम, डॉ. नेहा कुमारी, डॉ. प्रवीण कुमार, फिजीयोलॉजी विभाग में डॉ. धर्मेद्र कुमार, पैथोलॉजी विभाग में डॉ. शाजिया नूर, डॉ. रश्मि, शिशु रोग विभाग में डॉ. श्रुति, डॉ. रुबी कुमारी, प्रसव रोग विभाग में डॉ. माया राम, डॉ. प्रज्ञा मेधा, डॉ. प्रियंका कुमारी, डॉ. स्मृति और डॉ. तनु कुमारी के अलावा अन्य डॉक्टर शामिल हैं।