0
(0)

निभाष मोदी, भागलपुर

भागलपुर के कहलगांव स्थित एनटीपीसी का एश जानलेवा बनता जा रहा है। कहलगांव के कई गांवों में इसका असर दिखा रहा है। हवा में ज़हर के तरह घुलकर घर तक पहुंच रहा है। ( NTPC ) नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन के एश डेक पूरी तरह से भर गया है. एश डेक में जमा कोयले का राख आसपास के गांवों में फैल रहा है

. तेज हवा के साथ उड़कर यह राख लगभग 5 किलोमीटर दूर तक गाँव पहुँच जाता है. जिससे की एश डेक के समीप बसे एकचारी,मसदाहा, कटोरिया सहित कई गाँव के लोगों के स्वास्थ्य पर इसका असर पड़ रहा है. लोगों को आँख और टीवी जैसी खतरनाक बीमारी के शिकार हो रहे हैं. बुजुर्गों को सांस लेने में परेशानी होती है. साथ ही आसपास के खेतों में लगे फसलों पर भी इसका असर दिख रहा है.

समय से पहले ही फसल पक जा रहा है उत्पादन भी कम हो रहा है. हवा में घुल कर यह जहर लोगों के रसोईघर तक पहुंच रहा है. लोग खाना को कपड़े और बोरे से ढक कर रखते हैं. घर से बाहर कपड़ा सुखाने पर कोयले का राख चिपक जाता है. अगर समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो NTPC के समीप कई गाँव जानलेवा बीमारी की चपेट में आ जायेगा।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: