नवगछिया – सोनपुर रेल मंडल कार्यालय में मंडल रेल प्रबंधक समेत वरीय रेल पदाधिकारियों की उपस्थिति में संपन्न हुई बैठक में नवगछिया रेलवे स्टेशन की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया गया. नवगछिया से डीआरयूसीसी के सदस्य प्रवीण कुमार भगत और दीपक भगत बैठक में शामिल हुए थे. प्रवीण कुमार भगत ने नवगछिया में देर शाम एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा है कि नवगछिया माल गोदाम के एप्रोच पथ को दुरुस्त करने, मालगोदाम पर माल रखने की समुचित व्यवास्था करने, पेयजल और मालगोदाम को विस्तारित करने की मांग की गयी है.
ज गेट नंबर 11 पर रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण विगत कई वर्षों से अर्ध निर्मित व्यवस्था में पड़ा हुआ है. इस कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने की मांग की गयी है. नवगछिया स्टेशन का ओवर ब्रिज के उत्तर दिशा के तरफ से स्टेशन परिसर को सुंदरीकरण करते हुए स्टेशन से जोड़ने, गाड़ी संख्या 12523 – 24, 15933 – 34, 12407- 08., 15667 – 68, 19601 – 02 गाड़ी की ठहराव कम से कम 2 मिनट करने, प्लेटफार्म संख्या एक एवं दो के पूर्वी भाग में शीतल पेयजल की व्यवस्था की करने की भी मांग की गयी.
. प्रवीण कुमार भगत लेने कहा कि नवगछिया स्टेशन पर गाड़ी को प्लेटफार्म पर लगती है कोच इंडिकेशन नहीं होने के कारण यात्री को काफी परेशानी होती है जबकि बिहपुर में इमली चौक से बिहपुर स्टेशन तक रोड काफी जर्जर है. इस रोड को अविलंब निर्माण की कराने की भी मांग बैठक में की गयी है. श्री भगत ने कहा कि उम्मीद है कि आये दिन नवगछिया रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का और अधिक विस्तार होगा.