रिपोर्ट:-मिभाष मोदी, भागलपुर।
भागलपुर,स्थानीय मुस्लिम माइनॉरिटी कॉलेज आशानंदपुर के प्रशाल में वैकल्पिक मोर्चा के द्वारा महंगाई बेरोजगारी के खिलाफ सम्मेलन का आयोजन किया गया इस सम्मेलन का उद्देश्य देश में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर आम जनता को सरकार की नीतियों के बारे में ध्यान आकृष्ट करने के साथ केंद्र और राज्य सरकार की कपट नीतियों के बारे में अवगत कराया कराना था इस सम्मेलन में वक्ताओं ने देश में बड़ रहे महंगाई और बेरोजगारी का जिम्मेदार केंद्र और राज सरकार को ठहराते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार को अपनी जनता और आम आवाम से कोई लेना-देना नहीं केवल उन्हें अपनी सत्ता प्यारी है.
और चुनाव के समय जनता को दिग्भ्रमित कर सत्ता पाने का काम करती है जहां एक तरफ सरकार देश में सभी सरकारी संस्थानों का प्राइवेट और वैकेंसी को बंद करते हुए नौजवानों के लिए नौकरी पाने के रास्ते को बंद कर रही।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता रामचरण जी ने एवं मंच संचालन मनोज मीता ने किया इस कार्यक्रम में संयोजक डॉक्टर योगेंद्र अमरनाथ जी यास्मीन बानो घनश्याम भाई डॉक्टर देबज्योति मुखर्जी डॉक्टर जयंत जलद के अलावे सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे